संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
मोरीजा @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम पंचायत मोरीजा द्वारा आज लॉक डाउन 4.0 को लेकर आदेश निकाला गया है | आदेश में सभी ग्राम पंचायत के दुकानदार व आम नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 31 मई 2020 तकलॉक डाउन का सख्ती से पालन करने कि बात कही है |
कुछ दुकानदार देर शाम तक दुकानें ,प्रतिष्ठान आदि खोल कर रखते हैं | सभी दुकानदार आगामी आदेश तक अपनी-अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोलेंगे | फेस मास्क लगाकर आने वाले ग्राहक को ही सामान दिया जाये | बिना मास्क के आने वाले को सामान नहीं देने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से की जाए | लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments