मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में कोरोना लॉक डाउन काल के चलते अपने घर में सुरक्षित रहते हुऐ लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना करते हुऐ प्रातः स्मरणीय,वीर शिरोमणि,आन,बान,शान ओर स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती के अवसर पर शत् शत् नमन कर याद किया।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं नें महाराणा प्रताप का चित्र पोस्टर बनाकर, महाराणा प्रताप की जीवनी पर आधारित किस्से, कहानी ओर कविताऐं लिख एवं सुनाकर प्रताप को याद कर उनके द्वारा दिये गये देश भक्ति के आदर्श पर चलने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर पाण्डे ने जिले के सभी स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं को महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने एवं जिस प्रकार प्रताप ने देश की आन मान शान को कभी आंच नही आने दी| उसी प्रकार से वर्तमान में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना के युद्ध से सभी को एक जुट होकर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना चैन को तोड़ने के लिए बताई गई बातों की पालना सुनिश्चित कर कोरोना की जंग से जीत हासिल करने में कामयाबी प्राप्त करने में कोई कोर कसर नही छोड़ने के लिए प्रतिज्ञा लेनें के लिए प्रेरित किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments