संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
नई दिल्ली @ (संस्कार न्यूज़ ) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कल 12 मई को 15 शहरों के लिए चलने वाली एसी ट्रेनों की बुकिंग आज तय समय पर शुरू नहीं हो सकी ।आईआरसीटीसी कि साईट पर बुंकिग पर जाने पर सन्देश मिल रहा है किबुकिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी ।
गौरतलब है कि कल चलने वाली 15 विशेष एसी ट्रेनों की बुंकिग के लिए आज शाम 4 बजे से आईआरसीटी पर टिकट लेने थे , लेकिन वेबसाइट किन्ही कारणों से शुरू नहीं हो पायी है ।
अहमदाबाद,अगरतला, रांची, पटना,डिबूगढ,भुवनेश्वर, सिंकदराबाद, हावडा, बेंगलूरू, मंडगांव, मुम्बई सैंट्रल, जम्मू, तिरूअनंतपुरम,बिलासपुर,चैन्नई शहरों के लिए यह ट्रेने रवाना होगी । इन ट्रेनों की टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा और केवल कन्फर्म टिकटधारी ही यात्रा कर सकेंगे ।
ट्रेन में उन्ही यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगी , ट्रेन में सवार होने से पहले यात्री की मेडिकल जांच होगी ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments