संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
दो दिन पहले ही विधायक रामलाल शर्मा ने DLB व JDA को लिखा था पत्र
चेयरमैन अर्चना कुमावत ने मौका स्थिति का लिया जायजा
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के बस स्टैंड पर एक तरफ जहां चौमू से सीकर जाने वालों के लिए विश्राम गृह बनाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर चौमू से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बस शेल्टर नहीं होने से यात्रियों को परेशान आ रही है, हजारों यात्रियों को तपती धूप, बारिश, आंधी में घंटों तक बसों के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है।
विधायक रामलाल शर्मा ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए प्रस्तावित बस शेल्टर निर्माण को लेकर 2 दिन पूर्व ही जेडीए आयुक्त व ङीएलबी ङायरेक्टर को बस शेल्टर बनाने को लेकर पत्र भी लिखा है। वही नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने बस शेल्टर निर्माण को लेकर मौका स्थिति का निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने बताया कि जिस जगह बस शेल्टर बनना है, वहां अवैध अतिक्रमण हो रखा है, जिसको हटाने के लिए आज अधिशासी अधिकारी को कहा गया है, अतिक्रमण हटते ही जेडीए को भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिससे यहां बस शेल्टर का निर्माण हो सके।
नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने बताया कि विधायक रामलाल शर्मा की अनुशंषा पर इस बस शेल्टर का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से अवैध अतिक्रमण नहीं हटने से यह कार्य नहीं हो पाया था। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अधिशासी अधिकारी को लिखित में निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाया जाए। जिससे कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बस शेल्टर बनवाया जाये। जो कि जयपुर जाने वाले यात्रियों के काम आ सके। आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सके। इसके लिए वे हमेशा विकास कार्यों के लिए तत्पर है।
निरीक्षण के दौरान पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, पार्षद धर्मेंद्र गवारिया भी मौजूद रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments