शिक्षक महेन्द्र कटारिया "दी फेस ऑफ इण्डिया" साहित्यिक सम्मान से सम्मानित

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


गुहाला @ (संस्कार न्यूज़ ) सीकर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, गुहाला, नीमकाथाना के शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया को उत्कृष्ट कविता लेखन क्षेत्र में दृष्टि की नवीनता, उत्कृष्ट चिंतन के विभिन्न आयामों, भावों की गहनता, कथ्य विन्यास एवं ताल में समन्वय आदि आधारों पर "दी फेस ऑफ इण्डिया" साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया है |



यह सम्मान मुंबई प्रिंट मीडिया ग्रुप की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'साहित्यनामा ' द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 'आजादी की जीत' में संकलित श्रेष्ठ रचना के आधार पर विजेता होने पर साहित्यनामा एडिटर चीफ़/संपादकीय टीम द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है |



गौरतलब है कि The Face of India मुंबई प्रिंट मीडिया ग्रुप की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका है। जो हिन्दी साहित्य की दुनिया में एक बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। समय - समय पर इसके द्वारा विभिन्न विधाओं के लिये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है । इसमें महेन्द्र सिंह कटारिया  कि कविता विषय में प्रविष्टि "आजादी की कीमत" को 'Certificate_  of Emergence' के तहत श्रेष्ठ रचना के रूप में चुना गया है |


 



गौरतलब है कि शिक्षक महेन्द्र कटारिया संस्कार सृजन संस्था चौमूं द्वारा अखिल भारतीय मेरा निबंध लेखन (महिला सशक्तिकरण) प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रर्दशन करके प्रथम स्थान पर रहे थे  |कई बार जिला व राज्य प्रशासन द्वारा भी उत्कृष्ट शिक्षा सेवा कार्यों के लिए नवाजा जा चुका है।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments