रोवर्स स्काउट लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदो की सेवा के साथ परिंदो को भी भीषण गर्मी में  दे रहे है जीवदान

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) वैश्विक महामारी कोविड 19 लॉक डाउन के चलते  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की इकाई की विभिन्न इकाईयों के  द्वारा लॉक डाउन की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करते हुऐ अपने घर पर सुरक्षित रहते हुऐ विभिन्न सेवाओं आयामों में अपनी सेवाऐं दे रहे है। 




दिलीप कुमार माथुर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान उदय ओपन रोवर क्रू के रोवर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में आनें वाले रोगियों को पर्ची बनवाने एवं साथ में आऐ परिजनो को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करने के साथ ही मूक परिंदो के अस्पताल में काम में आने वाली दवाईयों व इंजेक्शन के खाली डिब्बों से चिडिया घर ओर चुग्गा पात्र तथा प्लास्टिक की खाली बोतलो से चुग्गा पात्र ओर पानी के परिंडे बनाकर उनकी नियमित सार संभाल कर उन्हें भीषण गर्मी में निजात के साथ ही प्यास बुझा कर जीवनदान दे रहे है। 




सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में स्काउट गाइड कार्यकर्ता मास्क सिलाई कर जरूरतमंद मंद लोगो को वितरण,सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाईज करने,आम नागरिकों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए जन सामान्य में जागरुकता करनें, आरोग्य सेतु एप्लिकेशन मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments