राज्यपाल की प्रदेशवासियों से अपील लॉक डाउन -3 में नियमों का पालन दृढता से करें


घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




जयपुर@ (संस्कार न्यूज़ ) राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोराना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन -3 आरम्भ हो गया है। यह लॉक डाउन 17 मई तक चलेगा। राज्यपाल ने कहा कि देखा गया कि कल अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नही किया जा रहा था। यह दुःखद एवं चिंता का विषय है।

 


 

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोग सभी नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी को बनाये रखें। कोरोना से लड़ने के लिए यह अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लॉक डाउन के इस फेज में नियमों का पालन अवश्य करें। यह फेज महत्वपूर्ण है। इन दो सप्ताहों में वायरस संक्रमण सबसे ऊपरी हिस्से पर है। राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि घर पर रहें, सावधानी से रहें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि इसी में सभी की भलाईं है। इसी में सभी का कल्याण है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से ही कोरोना जैसी महामारी का जबरदस्त तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। 

हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments