संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
अमरसर / चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा प्रदेशाध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी फूलवाले के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नाम शाहपुरा उपाधीक्षक दिनेश यादव को ज्ञापन दिया |
ज्ञापन में ग्राम अमरसर के सरपंच ओम प्रकाश सैनी के हत्यारों को त्वरिक गिरफ्तार करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की ।
महासभा के पदाधिकारियों ने अमरसर सरपंच ओमप्रकाश सैनी के निवास पर परिवारजन को सांत्वना एंव ढाँढस बधाया | महासभा अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी फूलवाले ने कहा कि इस हत्याकांड से समाज मे भारी आक्रोश है ।
महासभा के जयपुर ग्रामीण इकाई के द्वारा प्रेषित ज्ञापन के दौरान राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा वरिष्ठ महामन्त्री एंव जेडीए के पूर्व सदस्य राजेन्द्र मावर,महामन्त्री मुख्यालय एडवोकेट मनोज अजमेरा, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक सैनी , तहसील अध्यक्ष गेदी लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सैनी, श्रवण सैनी,छाजू लाल सैनी व सुरेश सैनी शाहपुरा उपस्थित रहे |
चोमू के डीसेंट गार्डन में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के पदाधिकारियों ने अमरसर सरपंच स्वर्गीय ओम प्रकाश सैनी की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments