पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


 संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


गुहाला @ (संस्कार न्यूज) सीकर, नीमकाथाना में वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉक डाउन में सरकार द्वारा दी गई ढ़ील को ध्यान में रखते हुए जिला पुरस्कृत शिक्षक फोरम इकाई नीमकाथाना की ओर से कोरोना महामारी के बचाव हेतु मास्क वितरण कार्यक्रम उपजिला कलेक्टर (उपखण्ड अधिकारी) नीमकाथाना साधुराम जाट एवं विकास अधिकारी नीमकाथाना राजूराम सैनी के नेतृत्व में रखा गया।



शिक्षक फोरम के बसन्तीलाल सैनी, हरलाल सैनी,निर्मला वर्मा एवं गुलाब चन्द सैनी आदि द्वारा अलग अलग जगहों पर मास्क वितरण तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनजागृति के कार्य किये गए।


पुरस्कृत शिक्षक फोरम के शिक्षकों ने बताया कि आज इस वैश्विक महामारी के कठिन दौर में आमजन घर से बाहर निकलने मे हिचकिचाते वहीं इस कार्य में जुटे डॉक्टर्स, पुलिस कार्मिक, शिक्षक, सफाई कार्मिक,आंगनबाड़ी,ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी आदि पूर्ण मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहण कर रहे हैं। ये सभी कार्मिक चिकित्सालयों, विभिन्न चैक पोस्टों,एन एफ एस ए के आवेदनों हेतू डोर टू डोर सर्वे कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों, विभिन्न ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर एवं निगरानी समिति आदि पर कलस्टर स्तर पर अपनी सेवाएं एक कोरोना वॉरियर्स के रूप में दे रहे हैं। उन सभी को वितरित किए जा रहे है।


हम सभी का कर्तव्य भी बनता है कि हमें राष्ट्र हितार्थ ऐसे कार्यों में सहयोग प्रदान करते रहना चाहिए तथा इस कार्य में जुटे जो वॉरियर्स हैं उनका अभिनंदन व हौसला अफजाई भी करते रहना चाहिए। इस कार्य के लिए विभिन्न शिक्षक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कृत शिक्षक फोरम के शिक्षकों को बधाइयां प्रेषित की जा रही हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments