संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) एक तरफ जहां देश में भाजपा सरकार वर्षगांठ पर ख़ुशी मना रही है और अपनी उपलब्धियां जनता को गिना रही है | दूसरी तरफ पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री, भाजपा सांसद और विधायक 1 वर्ष की उपलब्धियां बता कर सिर्फ जनता को असली मुद्दों से भटका रहे हैं |
प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं ने कभी भी शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार की बातें नहीं की ,बल्कि हिंदू और मुस्लिम की बातें कर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम कर रहे हैं | जनता 1 वर्ष का नहीं बल्कि 6 वर्षों का हिसाब मांग रही है | मोदी सरकार 100 दिन में काला धन वापस लाने वाली थी , लेकिन 6 वर्ष पूर्ण होने पर भी 1 रुपया तक नहीं आया |
हर वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार देना तो दूर नोटबंदी, जीएसटी से लाखों नौकरियां गई और साथ में हर वर्ग की कमर तोड़ दी | ना ही जनधन खाते में प्रत्येक व्यक्ति 15 -15 लाख रुपए आए | सर्विस टैक्स कम करने की बात थी लेकिन आज सर्विस टैक्स को 12.5 से बढ़ाकर 14.5 कर दिया गया है | रुपए की कीमत डॉलर से अधिक होगी, लेकिन आज डॉलर की कीमत 58.5 से बढ़कर 68.75 हो गई है | स्मार्ट सिटी बनाना तो दूर हमें तो 1 नाम बता दो वो ही बहुत है | प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश नहीं मिटने दूंगा ,तो फिर अब हवाई अड्डे, रेल प्लेटफार्म, शिक्षा और स्वास्थ्य सब कैसे बिक रहा है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments