पूर्व विधायक को ढोढसर के किसानो ने दिए 21 क्विंटल गेहूं

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायता कोष की स्थापना की है l पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने चोमू विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है,  कि अधिक से अधिक आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें l


इसी अपील से प्रेरित होकर आज संपत चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के सानिध्य में 21 क्विंटल गेहूं ग्राम ढोढसर के किसानो ने 21 क्विंटल गेहूं कोरोना संकट के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को दिए है | 


पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि राजस्थान शूरवीर और भामाशाहों की भूमि है । गेहूं को पीसवा कर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगो को वितरित किया जाएगा | ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेहनती और दानी होते है | ग्राम किशनपुरा के किसानो ने इसे साबित कर दिया है | बहुत मेहनत से उत्पादन करके गरीबो के लिए एक साथ 21 क्विंटल गेहूं देना बहुत अच्छी बात है | ऐसे दानी लोगो कि वजह से ही क्षेत्र में अभी तक कोई गरीब भूखा नहीं रहा है ,आप सभी को धन्यवाद है ।


इस दौरान सत्यनारायण शर्मा, प्रभु दुदवाल, मैनेजर गजानन्द शर्मा, उदाराम रैगर,छितरमल बुनकर ,जगदीश सेरावत ,महेन्द्र फौजी, गोपाल इन्दोरीया आदि उपस्थित रहे |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







 




Post a Comment

0 Comments