पत्रकारों को 50 लाख रू के साथ विशेष पैकेज दिलवाने की मांग

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



संस्कार न्यूज़ कि 8 मई कि खबर का हुआ असर 


पत्रकार भी कोरोना योद्धा बनकर दे रहे पल- पल की खबर 


पत्रकारों को 50 लाख का पैकेज दिलवाने कि उठी मांग 


विजयवर्गीय एवं वर्मा ने उठाई पत्रकारों की सुरक्षा की मांग


पूर्व विधायक को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) राज्य कार्मिको की भांति पत्राकरो को भी कोविङ - 19 महामारी में मृत्यु उपरान्त आश्रित को 50 लाख रू की राहत प्रदान कर विशेष पैकेज दिलवाए जाने की मांग को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने  पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से भेंटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में विजयवर्गीय व वर्मा ने बताया कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चोथा स्तम्भ माना जाता है । इस क्षेत्र में सेवारत पत्रकारों सहित इस व्यवसाय से जुड़े सभी कार्मिक अपने परिवार की परवाह किए बगैर देश के सभी राज्यों सहित देश के अलग - अलग भागों की इस महामारी से संबंधित जानकारिया एवं अन्य जानकारी निरन्तर आमजन तक पहुंचाई रहे है।



हाल ही में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं जैसे : चिकित्सा , गृह एवं खाद्य विभाग आदि के अधीन आने वाले कार्मिक जो कोविङ - 19 महामारी के दौरान अपनी सेवाए दे रहे है , को इस महामारी से ग्रसित होकर जान गवाने पर आश्रित को 50 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के आदेश जारी किए गए है । यहां यह उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता सेवा से जुड़े हुए कर्मचारी जैसे - पत्रकार , सम्पादक आदि भी इस महामारी के दौरान स्वयं की जान जोखिम में डालकर देश हित में राजनैतिक , सामाजिक एवं आर्थिक खबरे जुटाकर आमजन तक पहुंचाते है । वास्तव में समाचार पत्र ही जनता को अफवाओं से दूर रखकर समाज एवं सरकार का सच्चा चेहरा आमजन के सामने प्रस्तुत करते है । वे भी इस महामारी के दौरान सच्चे योद्धा का फर्ज निभा रहे है। परन्तु सरकार द्वारा उनके इस साहसिक एवं पुनीत कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


ज्ञापन में विजयवर्गीय व वर्मा ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए पत्रकार वर्ग को भी योद्धा  मानकर कोविड - 19 महामारी से संक्रमित होकर जान गवाने पर अन्य राज्य कार्मिको की भांति 50 लाख रू की सहायता राशि प्रदान करने के साथ विशेष पैकेज दिलवाने मांग की ।


इस अवसर पर पूर्व विधायक सैनी ने आश्वाशन दिया कि मैं आज ही मुख्यमंत्री को संदेश भेज कर पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा मानकर, उनको भी राज्य कार्मिकों की भांति 50 लाख रूपये की सहायता के साथ विशेष पैकेज दिलवाने की मांग करूँगा |


गौरतलब है कि संस्कार न्यूज़ ने 8 मई को पत्रकारों कि सुरक्षा को लेकर " चौमूं के पत्रकारों की सुरक्षा का नहीं कोई इंतजाम ! सिर्फ खबरें छपवाने के लिए ही याद करते हैं लोग" शीर्षक से खबर प्रकाशित कि थी | जिसका सरकार, समाजसेवी और राजनैतिक लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments