संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
गुहाला @ (संस्कार न्यूज़ ) सीकर, नीमकाथाना तहसील के निकटवर्ती कस्बे के छात्र विकास कटारिया और केतन कटारिया लॉकडाउन दौरान चल रही ऑनलाइन डिजिटल लर्निंग 'स्माइल' क्लास में घर पर रहकर अध्ययन करने के साथ साथ राष्ट्र व प्रान्त स्तरीय कोविड-19 पर सुरक्षा,सावधानी व बचाव के उपायों पर हो रही ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिताओं में अपनी श्रेष्ठ प्रतिभागिता निभा रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान बच्चें घरों में रहकर अपनी मन पसन्द के मीनू (व्यंजन) तैयार करवा रहे है तो कुछ बच्चें खेलने-कूदने में व्यस्त है। लेकिन कुछ बच्चें प्रान्त व राष्ट्र स्तरीय विभिन्न ट्रस्टों व संस्थाओं द्वारा करवाई जा रही ई-पोस्टर प्रतियोगिताओं में सहभागी बनकर अपनी नन्ही तूलिका से कोविड-19 पर चित्रांकन व कविता लेखन का कार्य कर बन रहे है अव्वल दर्जें के नन्हें कवि और चित्रकार।
कक्षा 8 वीं के छात्र विकास कटारिया एवं कक्षा 7 वीं के छात्र केतन कटारिया को 'इण्डियन रिसर्च एण्ड डवलपमेंट एशोसिएशन' द्वारा 10 अप्रैल,2020 से 30 अप्रैल,2020 के मध्य 'ऐवरनेस प्रोग्राम फॉर कोराना वायरस' (कोविड-19) थीम 'फाइट अगेस्ट कोरोना' पर प्रायोजित ई-राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 'राष्ट्रीय श्रेष्ठ चित्रकार अवॉर्ड' /प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
गोरतलब है कि आईआरएडीए द्वारा कोविड19 जैसी भंयकर बीमारियों से बचने के लिए बच्चों में जागरूकता लाने एवं जनता को प्रभावी संदेश देने हेतु ऑनलाइन ई-राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था जिसमें संक्रमण से बचने के उपाय, भंयकर भावी खतरों से बचने के लिए व्यक्तियों द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों पर चित्रण कार्य करवाया गया था।
इसी तरह छात्र विकास कटारिया ने गतवर्ष राष्ट्र स्तरीय 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता' एवं एक मई को मजदूर दिवस पर भीमप्रज्ञा अखबार तथा केजीआई संस्थान , श्रीमाधोपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन 'मजदूर के दर्द को अपने शब्दों में बयां करना ' चित्रांकन प्रतियोगिता में भी अपनी नन्हीं तूलिका से श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अव्वल स्थान प्राप्त कर छात्रों ने अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है।
इस पर योग प्रशिक्षक रामोतार यादव,राष्ट्र स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक अशोक तिवाड़ी, पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, शीशपाल सैनी, बाबूलाल चौहान, बलदेव सैनी,गौसेवक रामकिशोर चेजारा, राहुल, विष्णु,विशाल, इन्द्राज,महेश,सुरेश,धीरज,मनोज,रमेश आदि मित्रों एवं विद्यालय परिवार ने खुशी का इजहार करते हुए बच्चों को बधाइयां दी तथा जीवन में दिनों दिन प्रगति करने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments