नेहरू युवा मंडल व गांव के युवाओं  ने किया 47 यूनिट रक्तदान 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) नेहरू युवा केंद्र जयपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा मंडल अनंतपुरा द्वारा ग्राम पंचायत अनंतपुरा बस स्टैंड स्थित सामुदायिक धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर की टीम द्वारा किया गया |



रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रामलाल शर्मा और अतिथि के रूप में बजरंग लाल सोनी, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन लाल यादव अनंतपुरा भाजपा कोरोना योद्धा नांचीलाल शर्मा , नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सुभाष बन्दावला,वार्ड पंच सुभाष घोसल्या, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामबाबू शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार योगी, समाजसेवी कानाराम चांदीवाल,युवा मंडल सचिव पप्पू कुमार शर्मा, पूर्व वार्ड पंच मुरारी खांडल, प्रदीप शर्मा, नित्यानंद शर्मा, जितेंद्र कुमार सेन, मनमोहन यादव, वासुदेव पंचोली, महिला महाविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष वंदना दिक्षित, भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अविनाश चौधरी, संजय शर्मा रहे।



विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में रक्त की कमी को देखते हुए नेहरू युवा मंडल अनंतपुरा द्वारा आयोजित किया जा रहा रक्तदान शिविर एक अनुकरणीय पहल है । कोरोना महामारी के दौर में विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त की कमी देखने को मिल रही है। इस वक्त युवाओं को स्वपन प्रेरणा से आगे आकर सरकार के दिशा निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रक्तदान करना चाहिए। 




आज के रक्तदान शिविर में आई. सी. आई.सी.आई फ़ाउण्डेशन के ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं ने रक्तदान किया ओर शिविर में भाग लेने वाले सभी को इस कोरोना काल मे बचाव के लिए छोटी स्वस्थ किट ( साबुन, मास्क इत्यादि ) उपलब्ध करवायी। युवा मंडल सचिव पप्पू कुमार शर्मा ने यह रक्तदान शिविर नेहरू युवा केंद्र जयपुर के जिला युवा समन्वयक महेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय युवा मंडल द्वारा आयोजित किया गया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments