संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज तारा ज्योतिष साधना केंद्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने कोराना योद्धाओं का सम्मान किया |
पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि कोराना महामारी मैं मेडिकल कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं | इनका सम्मान करना जरुरी है |
इस दौरान बालाजी मेडिकल के डॉ एस के तंवर, झालानी मेडिकल एवं सर्जिकल के प्रतीक झालानी, जय अंबे मेडिकल के मधु , विराज मेडिकल के बबलू बराला, मानव मेडिकल के मोहनलाल जाट, मेठी मेडिकल के मनोज कुमार मेठी, रत्नेश मेडिकलके हेमंत कुमार अग्रवाल, शिवा मेडिकल के कानाराम जाट, मनोज मेडिकल के कैलाश जाट, आत्रेय मेडिकल, जगदंबा मेडिकल, अग्रवाल मेडिकल, बंसल मेडिकल का सम्मान किया गया | सम्मान स्वरूप बाबा श्याम का दुपट्टा और कलम देखकर सम्मानित किया गया |
इस दौरान चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जन सेवक इन्द्र वशिष्ठ, पंडित रामस्वरूप आचार्य, कैलाश सैनी ,गणेश जैन, श्रवण सैनी, धनराज पिलोदिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments