मेघवाल ने किया सूक्ष्म डायरी का विमोचन 

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



उदयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ )  आज 1 मई को उदयपुर के जाने माने सूक्ष्म डायरी व पुस्तिका निर्मिता चंद्र प्रकाश चितौडा ने विश्व श्रमिक दिवस पर विशेष चित्र के आकृतिनुमा 20 प्रष्ठ की डायरी में श्रमिक दिवस का इतिहास व श्रमिक के सरोकारों और अधिकार को सूक्ष्म डायरी में अंकित किया गया है । जिसका विमोचन हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स उदयपुर संभाग के  सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल के द्वारा किया गया |



मेघवाल ने चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा को  बधाई  देते हुए कहा कि भारत में श्रमिक दिवस सबसे पहले 1 मई 1923 को मनाया गया था । जब लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने चेन्नई में इसकी शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों को सम्मान और हक दिलाना है | 1 मई 1886 को अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत एक क्रांति के रूप में हुई थी।


भारत में श्रम विभाग नवंबर 1937 में स्थापित किया गया था और डॉ़ भीमराव आंबेडकर ने जुलाई, 1942 में श्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला था । उस वक्त सिंचाई और विद्युत विकास के लिए नीति निर्माण और योजनाएं बनाना पहला काम था। 



1942 में डॉ़ आंबेडकर ने श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपायों की रक्षा की खातिर, श्रम नीति के निर्धारण में भागीदारी के लिए श्रमिकों और नियोक्ताओं को समान अवसर देने और ट्रेड यूनियनों की तथा श्रमिक संगठनों को अनिवार्य मान्यता शुरू करके श्रमिक आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए त्रिपक्षीय श्रम परिषद की स्थापना की। डॉ़ आंबेडकर ने ऊर्जा क्षेत्र में ग्रिड प्रणाली के महत्व और आवश्यकता पर बल दिया, जो आज भी सफलतापूर्वक काम कर रही है। यदि आज विद्युत इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए विदेश जाते हैं, तो इसका श्रेय भी डॉ़ आंबेडकर को ही जाता है, जिन्होंने श्रम विभाग के प्रमुख के तौर पर सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों को विदेशों में प्रशिक्षित करने के लिए नीति तैयार की थी ।


इस अवसर पर महेंद्र मेघवाल पायडा, विकास कुमार सनाढ्य आदि उपस्थित रहे | 


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments