देश में 17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



दिल्ली @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है | भारत में भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है | इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है |



इसकी रोकथाम के लिए एक बार फिर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 2 हफ्ते के लिए लॉक डाउन कि अवधि को बढ़ा दिया है | गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है | उसमें लिखा है कि ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ छूट मिलेगी और लॉक डाउन का तीसरा चरण 4 मई से चालू होकर 17 मई तक चलेगा |


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक डाउन के दूसरे चरण की अवधि 3 मई तक घोषित की थी, जो रविवार को पूरी हो रही थी | भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 35365 मामले सामने आए हैं ,जिनमें से 9064 मरीज ठीक हुए है और 1152 की मौत हो चुकी है |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments