मां के साथ मातृभूमि का भी ख्याल रखना होगा : भगवान सहाय सैनी

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मदर्स डे कि शुभकामनायें देते हुए कहा कि कोरोना वायरस नामक महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है | टीवी चैनल, अखबार और सोशल मीडिया पर सिर्फ कोरोना संबंधित खबरें देखने और पढ़ने को मिल रही है ,लेकिन आज मदर्स डे पर मां के बारे में देखकर पढ़कर बहुत अच्छा लगा |



जहां मां शब्द सुनाई और दिखाई देता है वहीं पर सम्मान पैदा हो जाता है | भारतीय संस्कृति में मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है | सही रूप में मां  ही भगवान है ,क्योंकि माँ  ही जन्म देती है और माँ ही पालती है | मां के बिना इस संसार की उत्पत्ति भी नहीं हो सकती है | मां के आंचल में ही बच्चे पलकर बड़े होते हैं |



इस मदर्स डे पर आइए हम सब प्रण लें की मां को कभी भी दुख नहीं देंगे | अपने से दूर नहीं करेंगे | कोरोना वायरस ने हम सभी को परिवार के साथ रहने का मौका दिया है | अपने मां बाप की सेवा करें और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करें |


साथ ही हम सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए अपनी मातृभूमि को भी कोरोना संकट से बचाना है और जीत दिलानी है | हम सभी भारतवासियों के सहयोग से ही कोरोना भागेगा | हम सभी को सतर्क होकर इसका सामना करना है | सभी माताओं को मेरा चरण स्पर्श |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments