गुहाला रामजीलाल हत्या के मामले को लेकर सर्वसमाज ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


गुहाला @(संस्कार न्यूज) सीकर, गुहाला क्षेत्र के सर्वसमाज की ओर से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेश मोदी को बीते दिनों के रामजीलाल सैनी हत्याकाण्ड मामले व कुछ मांगो को लेकर ग्राम पंचायत-नृसिंहपुरी के पूर्व सरपंच गोपाल सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व पिड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी योजनाओं सहित न्याय दिलाने की मांग रखी गयी है।



ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रामजीलाल सैनी पुत्र महावीर सैनी, निवासी गुहाला की 22 मई को रात्रि को हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव 23 मई को ग्राम पंचायत-डेहरा जोहड़ी की ढाणी-मीणों की में पड़ा मिला था। रामजीलाल गरीब परिवार का लाडला बेटा था। 


विधायक से ज्ञापन में मांग की है कि इतने दिन बीत जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर गरीब परिवार को न्याय दिलवाया जाए। पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये, परिवार को बीपीएल में जोड़कर सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। हत्या को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश व्याप्त है।


ज्ञापन देने वालों में डेहरा जोहड़ी सरपंच प्रतिनिधि शिशपाल सैनी,ओमप्रकाश, महेश, सीताराम,रामेश्वर, ताराचंद, वीरेंद्र, उदाराम  आदि ग्रामीण मौजुद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments