चौमूं के पत्रकारों की सुरक्षा का नहीं कोई इंतजाम ! सिर्फ खबरें छपवाने के लिए ही याद करते हैं लोग

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं के पत्रकारों की सुरक्षा का नहीं कोई इंतजाम !


सिर्फ खबरें छपवाने के लिए ही याद करते हैं लोग !


सिर्फ अपनी राजनीति चमका रहे लोग !


पत्रकार हो रहे उपेक्षा के  शिकार !


क्या किसी पत्रकार के संक्रमित होने का इंतज़ार हो रहा है !


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) चौमूं के पत्रकार रात - दिन मेहनत करके ख़बरें उपलब्ध करवा रहे हैं | पल-पल की खबर आमजन तक पहुंचा रहे हैं | जहाँ कहीं पर पब्लिक को परेशानी होती है तो कॉल करके पत्रकार को बुलाया जाता है | चाहे वहां पर भीड़ ही क्यों न हो | समाजसेवी, राजनेता भी अपने को चमकाने के लिए कवरेज के लिये बुलाते हैं | पत्रकार अपना कर्तव्य निभाने वहां जाता हैं |पत्रकार हर जगह रिपोर्टिंग करने जाता है | संक्रमित इलाके में भी जाता है |



डॉक्टर्स, नर्सेज,पुलिस और फील्ड में कार्य कर रहे लोगों को सैनिटाइजर, N 95 मास्क , दस्ताने और पीपीई किट सरकार ,समाजसेवी और राजनेताओं ने उपलब्ध करवा दिए हैं |


लेकिन रात - दिन मेहनत करने वाला पत्रकार जो डॉक्टर, पुलिस की तरह बराबर कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं, वह अभी भी उपेक्षा के शिकार हैं | क्या एक पत्रकार को कोरोना संक्रमण नहीं होगा ? क्योंकि वह पत्रकार है |


एक पत्रकार ने बताया की सरकार ,समाजसेवी और राजनेता सिर्फ खबरें छपवाने के लिए कॉल करके बुलाते  हैं | सुरक्षा के इंतजाम  कोई नहीं करता | ना ही कोई हेल्प करता है  | हम रात - दिन इनकी राजनीति चमकाने के लिए मेहनत करते हैं और यह लोग हमारी सुरक्षा का इंतजाम भी नहीं करते | यह एक सोचने वाली बात है | ना ही कोई बीमा आदि का प्रावधान किया गया है | क्या पत्रकार का कोई परिवार नहीं होता ? पत्रकार अगर कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसके परिवार का धणी धोरी कौन होगा ?


गौरतलब है कि कई जगह पर समाजसेवियों , सरकार और राजनेताओं द्वारा पत्रकारों के लिए सैनिटाइजर ,N 95 मास्क ,दस्ताने और पीपीई किट उपलब्ध करवाए गए हैं , ताकि फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को संक्रमण का डर नहीं रहे |


आखिर चौमूं कि सरकार, राजनेता  और समाजसेवी कब जागेंगे ? क्या किसी पत्रकार के संक्रमित होने का इंतज़ार कर रहे हैं ? यह देखने लायक है | जब तक ये लोग जागें , तब तक सभी पत्रकार अपनी सुरक्षा के इंतजाम जारी रखें |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 


 


 


 


 




Post a Comment

0 Comments