अग्निकांड पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ )  कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक लाॅक डाउन किया हुआ है । ऐसे में सभी लोग जहां अपने अपने घरों में अपनी जान की रक्षा करने में लगे हुए हैं, वही गोसेवा सहायता समूह मित्र सदैव अपनी टीम के सदस्यों के साथ दिन रात सेवा में लगे हुए है। 





समूह के डॉ एन सी निठारवाल व संदीप मोदी ने बताया दो दिन पहले नांगल भरडा गांव में हनुमान जी देवंदा के यहां अग्निकांड की वजह से जानवरों के अलावा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से पीड़ित परिवार काफी सदमे में है । 


गौ सेवा सहायता समूह मित्र के डाक्टर एन सी निठारवाल ( जनकल्याण हॉस्पिटल के निदेशक ), UEM यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर सन्दीप अग्रवाल (मोदी), डॉ सुरेन्द्र शेरावत (जेके फ्रैक्चर एंड जनरल हॉस्पिटल),समाजसेवी रामचंद्र सुंडा, व्यापार मंडल सचिव व आमेर युवा जाट समाज अध्यक्ष लाला राम गुलिया, व्यापार मंडल के महासचिव मनीष गोयल , राजेश अग्रवाल, ग्रामीण युवा अध्यक्ष -अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन, सीए शिव गुप्ता, महामंत्री अग्रवाल युवा समाज, रवि निठारवाल, प्रवीण अग्रवाल, गोपाल देवेंदा आदि ने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपये ग्रुप के सदस्यों द्वारा नकद देकर आर्थिक मदद की। 


समूह के लालाराम गुलिया व मनीष गोयल ने बताया कि हमारे गौ सेवा सहायता समूह मित्र का मुख्य उद्देश्य बेजुबान जानवरों पशु पक्षियों को भूख से बचाने के साथ साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करना है तथा आवश्यकता पड़ने पर हम इनकी सेवा के लिए नि:स्वार्थ तत्पर रहेंगे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




 


Post a Comment

0 Comments