संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) अच्छाई संस्था द्वारा लगातार डेढ़ महीने से लॉक डाउन से बेरोजगार हुए सैकड़ो गरीब परिवारों को भोजन के लिए राशन पहुचाया जा रहा है ।
संस्थापक विनीत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन होने से सैकड़ो गरीब परिवार बेरोजगार हो गये है और उन्हें सुचारू रूप से रोजी रोटी कमाने में उन्हें अभी समय लगेगा । कोरोना बीमारी से सावधान रहने के साथ साथ बेरोजगार गरीबों को इस दौरान पेट भरने के लिए खाना-अनाज मिलना भी अति आवयश्क है । संस्था द्वारा गरीबो को भोजन खिलाने में जुटी अन्य संस्थाओं को भी राशन व वितीय सहायता भी की जा रही है । संस्था द्वारा पूर्व में बस्ती के लोगो को वायरस से सावधानी के लिये जागरूक भी किया गया था व गिलोय-साबुन बांटे गए है |
संस्था सदस्य व जे आई सी एफ एफ फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि कोविड 19 के दौरान समाजसेवा, सहयोग या जागरूकता कार्य करने वालो को प्रशंसा पत्र भी जारी किए का रहे है व जे आई सी एफ एफ 2020 प्रोग्राम में चयनित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा ।
इस कार्य मे विनीत शर्मा, शुभना डाक, रवि दोसोदिया, सुरेंद्र मोहन शर्मा, रवि रावत, भंवरलाल जांगिड़, मृदुला, कांति भाई आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments