मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जो कि राजस्थान सरकार का उपक्रम हैं, ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में योगदान देते हुए रिटेल में उचित दर एवं गुणवत्ता के हैण्ड सैनेटाईजर्स उपलब्ध करवाने के लिये 15 मई से नेहरू सहकार भवन, भवानी सिंह रोड भू-तल पर एक रिटेल आऊट-लेट प्रारम्भ किया जा रहा हैं।
आम जन भी यहाँ से हैण्ड सैनेटाईजर्स क्रय कर सकगें। इससे पूर्व भी आरएसजीएसएम ने लगभग 14 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसबीसीएल के डिपोज से जिला कलेक्टरो के निर्देशन में निःशुल्क वितरण किया हैं तथा 22 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसजीएसएम एवं आरएसबीसीएल के डिपोज के माध्यम से विक्रय किया गया हैं तथा अभी तक हैण्ड सैनेटाइजर्स निरन्तर थोक में विक्रय किये जा रहे थें, किन्तु अब रिटेल में भी आरएसजीएसएम हैण्ड सैनेटाइजर्स नेहरू सहकार भवन के भू-तल से उपलब्ध करायेगा।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments