संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
विधायक शर्मा ने सुबह 4 बजे हॉकर्स के पास पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) विधायक रामलाल शर्मा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अपना फर्ज निभा रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने की कड़ी में आज न्यूज़पेपर हॉकर्स का सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया गया।
विधायक रामलाल शर्मा आज अल सुबह 4 बजे हॉकर्स के बीच पहुंचे और उनका सम्मान किया और कहा कि सुबह की पहली चाय हम लोग जिस न्यूज़ पेपर के साथ पिया करते है, वो पेपर इन्ही योद्धाओं के कारण उपलब्ध होता है | जब माहौल विपरित हो और सभी लोग घर मे बैठे हो, तब भी ये लोग अखबार उपलब्ध करवा रहे है। ये इनकी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण और अपने ग्राहको के प्रति सेवा की निष्ठा है।
विधायक शर्मा ने 2 दर्जन से ज्यादा हॉकर्स का सम्मान किया। इससे पहले विधायक रामलाल शर्मा पुलिसकर्मियों, नगरपालिका कर्मचारियों, बिजली विभाग के कर्मचारियों, तहसील के कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मियों व अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर चुके हैं।
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments