विधायक रामलाल शर्मा ने मजदूरों को शेल्टर होम से दी सम्मान पूर्वक विदाई

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !

 

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

 

चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संकट की इस घड़ी में विधायक रामलाल शर्मा सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए नजर आ रहे हैं, विधायक रामलाल शर्मा कहते हैं कि इस कोरोना काल में भी ये कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसलिए इनका सम्मान जरूरी है।


 

कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कुछ मजदूर यहां रह गए थे, जो कि ढोढसर के अस्थाई शेल्टर होम में रुके हुए थे। जिन्हें आज बसों द्वारा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। रवाना करने से पहले विधायक रामलाल शर्मा शेल्टर होम पहुंचे और उन मजदूरों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में शेल्टर होम में रुककर आपने संयम व धैर्य का परिचय दिया है और कोरोना से इस लड़ाई में सहयोग किया है। इसीलिए आपका सम्मान अत्यंत जरूरी है।


 

विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा सम्मान पाकर मजदूर भाव विभोर हो गए और विधायक रामलाल शर्मा को आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर गोविंदगढ़ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद बलदेव सिंह टाक व मनोज कुमावत भी उपस्थित रहे |


म सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments