मोरीजा सरपंच को राशन डीलर ने खाद्य सामग्री किट के लिए दिये 1100 रूपए का सहयोग

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !

 

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

 

चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) आज ग्राम पंचायत मोरीजा में गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों के लिए सूरजमल ओम प्रकाश अग्रवाल राशन डीलर के द्वारा सरपंच मंगल चंद सैनी को 11 सो रुपए का सहयोग गरीब व्यक्तियों के लिए खाद्य सामग्री किट के लिए दिया | जिससे आटा, तेल, हल्दी, मिर्ची, नमक आदि को सम्मिलित कर किट बनायी जाएगी |


इस दौरान सरपंच मंगल चन्द सैनी ने कहा कि इस भयंकर महामारी में गरीब  व्यक्तियों को अनेकों प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है | इनकी सेवा करना ही परम धरम है |


मोरीजा सरपंच  सैनी  के  अथक प्रयासो का ही नतीजा है कि कोई भी ग्रामवासी भूखा नही सो रहा हैं ।


इस मौके पर अशोक कुमार मीना पूर्व कृषि उपज मंडी सदस्य,लालचंद शर्मा, शंकर लाल यादव, वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ,रामावतार मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर राम बाबु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।



म सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments