घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़) कोरोना वैश्विक महामारी की चलते स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की विधायक रामलाल शर्मा की ओर से की जा रही मदद में सहयोग करने के लिए और भामाशाह भी आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज कुशलपुरा निवासी सुरेश चौधरी ने विधायक सहायता कोष के लिए 51 सौ रुपए के अंशदान का चैक विधायक रामलाल शर्मा को सौंपा। विधायक रामलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक सहायता कोष से चोमू विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद की जा रही है और उन्होंने अन्य भामाशाहो से भी आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा भी मौजूद थे।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.





0 Comments