संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) पूरा देश आज कोरोना महामारी से गुजर रहा है | लॉक डाउन के चलते मंदिरो में भोग सेवा की समस्या उत्पन्न न हो इसी को ध्यान में रखकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने विधानसभा क्षेत्र के मंदिरो में भोग सामग्री के किट पहुंचाना शुरू किया है | पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मंदिरो में भोग किट चढ़ाने का सिलसिला आज को भी जारी रहा|
इसी क्रम में आज चौमू के जानकी नाथ, खुर्रा के आमने-सामने मंदिर, सूरज मंदिर, करनी माताजी, विनेश महादेव, चार धाम, जोधपुरा के राम दरबार, तेजाजी, रघुनाथ, हनुमान मंदिर, टाकरडा के रघुनाथ, सीताराम, शहीद बाबा, शनि, गोपाल मंदिर, ग्राम देवपुरा, ग्राम जयसिंहपुरा , ग्राम डोला का बास, ग्राम बावड़ी गोपीनाथ, ग्राम विमलपुरा ग्राम कानरपुरा ग्राम घिनोई,बाई का बास, सांदरसर ग्राम कालाडेरा ,ग्राम मंडा भिंडा के सभी मंदिरों में भोग चढ़ाया गया|
इस अवसर पर डीसीसी सदस्य विष्णु कुमार सैनी, जिला महासचिव राजकुमार शर्मा, शायर तंवर, पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार सैनी, कौशल तवर, पार्षद महेश यादव उपस्थित रहे |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments