संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जालसू @ (संस्कार न्यूज़ ) ब्राह्मण समाज राजस्थान के आमेर युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष कृष्ण भारद्वाज के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर ग्राम श्रीपुरा के मुख्य स्थानों पर 11 परिंडे लगाए |
कृष्ण भारद्वाज ने बताया की कोरोना वायरस के चलते महामारी में मनुष्य तो कहीं से भी अपना पालन- पोषण कर सकता है, लेकिन बेजुबान किसको कहेंगे | पक्षी प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अपने अहम भूमिका निभाते हैं |
इसी को ध्यान में रखते हुए आज ग्राम श्रीपुरा में मन्दिरों और राजकीय विद्यालय प्रांगण में बेजुबान पक्षीयों के लिए परिंडे लगाए |उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने परिंडो में प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया |
इस दौरान रामनिवास शर्मा ,पंडित मुकेश कुमार शर्मा, अमित सैन ,सुरेश कुमार शर्मा, चन्द्रेश भारद्वाज ,सीमा देवी आदि रहे |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments