जिलाध्यक्ष तिवाडी ने किया कोरोना योद्धा वन्दना दीक्षित का सम्मान

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़)  कोरोना महामारी के समय सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा कर रहे हैं  | सभी के काम  और  तरीके अलग - अलग हैं |



आज ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी द्वारा वन्दना दीक्षित पूर्व अध्यक्ष महिला महाविद्यालय को कोरोना रूपी महामारी मे 800 मास्क बना कर जरूरत मंदो को वितरीत करने पर दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया।


इस दौरान जिला सगंठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा ने इनके पिताजी बनवारी लाल दीक्षित का भी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया और वन्दना दीक्षित के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी मे ऐसा सहयोग करना एक पुण्य का कार्य है। इस प्रकार की  भावना सभी मे जागृत होनी चाहिए, जिससे परमार्थ का कार्य हो सके।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258,  7014468512,8058171770.


Post a Comment

0 Comments