इरफ़ान खान ने दुनिया को कहा अलविदा

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



मुंबई @ (संस्कार न्यूज़ ) मशहूर एक्टर इरफान खान का आज मुम्बई के कोकीला बेन अस्पताल में इंतकाल हो गया । 54 वर्ष के इरफान खान 2 साल से बीमार चल रहे थे । राजस्थान के टोंक जिले से ताल्लुक रखने थे |



इरफ़ान जयपुर की गलियों में बडे हुए थे | वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । कल रात ही उन्हे कोकीला बेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था ।


इरफान खान ने जयपुर से अपनी शुरूआत की और अपनी मेहनत के बलबूते पर मुकाम हासिल किया | अभिनय के प्रारंभिक दिनों में इरफान खान जयपुर के रविंद्र मंच पर कई नाटकों में अभिनय किया और उसके बाद वह अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारने के लिए नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में चले गए | इसके बाद इरफ़ान नए आयाम गढ़ते चले गए |



7 जनवरी 1967 को जयपुर में जन्में इरफान खान ने पान सिंह तोमर, इंग्लिश मीडियम सहित कई बॉलीवुड, ब्रिटिश और हॉलीवुड सिनेमा में  अपना हुनर दिखा कर अपने जन्मस्थान जयपुर का नाम रोशन किया।उन्हें फ़िल्म फेयर पुरस्कार, नेशनल फ़िल्म अवार्ड, पद्मश्री सहित कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है।


गौरतलब है की इरफान  की अम्मी सईदा बेगम का 25 अप्रेल को ही जयपुर में निधन हो गया था । बीमारी ओैर लाकॅडाउन की वजह से इरफान खान अपनी अम्मी के अन्तिम संस्कार में जयपुर नहीं आ पाये थे । इरफान खान ने अपनी मॉ के अन्तिम समय में मोबाइल से ही दर्शन किए थे । 


लेकिन अचानक अपनी बीमारी की वजह से जीवन में कई उतार चढाव देखने के बाद आज अलविदा कह गये ।


इरफान खान हमेशा सबके दिलों में अपने अभिनय और फिल्मों के द्वारा हमेशा जिंदा रहेंगे |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें | 


"संस्कार न्यूज़ "  कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments