सुबोध ग्लोबल स्कूल में राष्ट्रप्रेम और उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अब सिर्फ 150 रुपए में साल भर घर मंगवाएँ "संस्कार सृजन" न्यूज़ पेपर ! 

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) श्री एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति, जयपुर द्वारा वर्ष 2025 में नवनिर्मित विद्यालय सुबोध ग्लोबल स्कूल, बड़ के बालाजी, अजमेर हाईवे, धानक्या रोड़ पर सुबोध शिक्षा समिति के तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यन्त हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जिसमें समिति के अन्तर्गत संचालित सभी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भागीदारी दर्ज करायी।


एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति एक सदी से भी अधिक की यात्रा पूरी कर निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। वर्तमान में समिति के अन्तर्गत 22 संस्थाऐं संचालित है, जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर स्‍नातकोत्‍तर स्तर तक का शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। समिति के अन्तर्गत संचालित संस्थाओं में सदैव 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहता है एवं विश्‍वविद्यालय की वरियता सूची में भी संस्थाओं द्वारा लगातार स्थान बनाया जा रहा है। 

संस्थान ने अपने नवीन विद्यालय सुबोध ग्लोबल स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स एस्ट्रोटफ खेल मैदान बनायें हैं। इसके अतिरिक्त टेनिस के लिए डबल क्ले कोर्ट व स्क्वैश कोर्ट भी तैयार किया गया है। विद्यालय पूरी तरह से वाई-फाई, सेंट्रली एयरकंडीशनिंग, स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षा-कक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व एवी थियेटर व कम्प्यूटर की आधुनिक लैब की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में सत्र 2026-27 हेतु विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अनवरत जारी है।

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत प्रातः 10:30 बजे समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति अनुरूप सिंघी द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके पश्चात् संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसकी ऊर्जा ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके उपरांत खेलमंडप पर सभी संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और लघु नाटकों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जीवन्त कर दिया। 

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नवरत्न कोठारी, मानद् मंत्रीसुमेर सिंह बोथरा, उपाध्यक्ष आर.सी. जैन एवं सहमंत्री/कोषाध्यक्ष विनोद लोढा ने कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया एवं समाज के सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति को सराहा। 

समारोह में सुबोध के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुनियोजित संचालन हेतु समिति स्तर पर नियुक्त कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार जैन राजा, सदस्य आलोक बम्ब, संजीव कोठारी, कमलजीत यादव व उपेन्द्र बोथरा इत्यादि की टीम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

अन्त में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ-तत्पश्‍चात मुख्य अतिथि द्वारा खेल मैदान के समीप वृक्षारोपण किया गया तथा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments