68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आर शूटिंग एकेडमी का शानदार प्रदर्शन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अरावली बचाएँ , जीवन बचाएँ !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, राजा पार्क में संचालित आर शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।


उल्लेखनीय है कि यह एकेडमी मात्र एक वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई थी और इतने कम समय में यहां से 11 खिलाड़ियों का नेशनल स्तर तक चयन होना अपने आप में एक बड़ी एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है।

एकेडमी से चयनित खिलाड़ियों में परीक्षित बिश्नोई, निधि प्रजापत, कनिका प्रजापत, दीपक सोनी, दीपा अरोड़ा, माही अग्रवाल, अनुष्का, सौम्या कुमार, शुभम शर्मा एवं मुदिता बालोतरा शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों ने नेशनल प्रतियोगिता में शानदार स्कोरिंग के साथ भाग लिया। वहीं, निधि प्रजापत सहित कुछ खिलाड़ियों का चयन इंडिया टीम ट्रायल हेतु हुआ है, जो एकेडमी के लिए गौरव का विषय है।

यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर प्रशिक्षण का परिणाम है। एकेडमी का मुख्य उद्देश्य  खिलाड़ियों को एशियन, वर्ल्ड चेम्पियनशी कॉमनवेल्थ गेम्स एवं ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

एकेडमी में अनुभवी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिनमें पवन शर्मा एवं योगेश यादव (एशियन गेम्स, कजाकिस्तान में कोच की भूमिका निभा चुके) शामिल हैं। साथ ही, वरिष्ठ खिलाड़ी सुधीर बिश्नोई द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर एकेडमी के डायरेक्टर राजू बॉक्सर एवं प्रवीण कागदी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। वहीं सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके अतिरिक्त राजस्थान शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी एवं वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव रामानंद चौधरी जी ने भी एकेडमी के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।

एकेडमी के डायरेक्टर राजू बॉक्सर एवं प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि यह एकेडमी विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्थापित की गई है, जो आर्थिक अभाव के कारण खेल प्रतिभा होते हुए भी आगे नहीं बढ़ पाते। एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके परिणामस्वरूप अल्प समय में उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं।

राजू बॉक्सर ने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में आर शूटिंग एकेडमी से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि शूटिंग से पूर्व दोनों निदेशकों द्वारा संचालित बॉक्सिंग एकेडमी से पिछले छह वर्षों में अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं और आज यह एकेडमी राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ खेल अकादमियों में अपनी पहचान बना चुकी है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments