जयपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

- 42.87 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में शामिल

- 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित

- 14 फरवरी 2026 को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता सूचियों को अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटि रहित बनाने के उद्देश्य से 04 नवंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक गणना चरण संचालित किया गया, जिसके दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भी आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी.पी.आई.(एम.) एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया गया। बैठक में प्रारूप मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने तथा नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 घोषणा पत्र सहित प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। घोषणा पत्र के माध्यम से आवेदक की स्वयं अथवा उनके माता/पिता के नाम की गत गहन पुनरीक्षण से मैपिंग की जाती है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जयपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 23 हजार 379 थी, जिन सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए। गणना चरण के दौरान 42 लाख 87 हजार 103 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए हैं। इन सभी मतदाताओं के नाम मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान दिनांक 04 नवंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित की गईं। इन बैठकों में बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध कराई गई, ताकि वे इन प्रकरणों का अवलोकन कर अप्राप्ति के कारणों की जानकारी प्राप्त कर सकें तथा आवश्यकता होने पर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इन बैठकों की कार्यवाही विवरण एवं अप्राप्त गणना प्रपत्रों की कारण सहित सूची जिले की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।

मेघराज मीणा ने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 5 लाख 36 हजार 276 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट तथा जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अप्राप्त गणना प्रपत्रों में 74 हजार 38 मृत, 3 लाख 39 हजार 490 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 33 हजार 733 अनुपस्थित, 84 हजार 888 मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत तथा 4 हजार 127 अन्य श्रेणी के मतदाता सम्मिलित हैं। यह सूची संबंधित मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है, ताकि यह आमजन एवं नागरिकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध रह सके।

यह उल्लेखनीय है कि गणना चरण के दौरान एवं उसके पश्चात 28 हजार 578 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 ऑनलाइन तथा 12 हजार 829 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों की विहित प्रक्रिया के पश्चात संबंधित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी। आमजन वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा संबंधित बीएलओ को फॉर्म-6 घोषणा पत्र सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।

मेघराज मीणा ने बताया कि वे सभी व्यक्ति, जो दिनांक 1 अप्रैल 2026, 1 जुलाई 2026 अथवा 1 अगस्त 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, वे भी अग्रिम रूप से फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए जिले में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन भी किया गया है। पूर्व में जिले में 4,302 मतदान केन्द्र कार्यरत थे। पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थितिकरण के उपरांत 746 नवीन मतदान केन्द्र सृजित किए गए हैं तथा वर्तमान में जिले में कुल 5,048 मतदान केन्द्र हो गए हैं। इस प्रकार जिले में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केन्द्र शेष नहीं रहा है।

मेघराज मीणा ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूचियां फॉर्म-9, 10, 11, 11-ए एवं 11बी में तैयार कर उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रदर्शित की जाएंगी तथा प्रति सप्ताह मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की जाएंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध 15 दिवस की अवधि में प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष की जा सकती है। प्रथम अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में 30 दिवस की अवधि में द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments