विधायक मनीष यादव ने अरावली को समर्पित किया अपना जन्मदिन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अरावली बचाएँ , जीवन बचाएँ !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

शाहपुरा (संस्कार सृजन) शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव के 38 वें जन्मदिन पर मनोहरपुर के शेरी रिसॉर्ट स्थित वंडरलैंड वाटर पार्क में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। विधायक ने इस अवसर को पूरी तरह अरावली बचाओ, जीवन बचाओ अभियान और विशाल रक्तदान शिविर को समर्पित किया। कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब, विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, संतों का आशीर्वाद और रक्तदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। शिविर में 2944 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ तथा 560 लोगो को SDP के लिए रिजर्व रखा गया।


संतों ने दिया आर्शीवाद :-

विधायक मनीष यादव ने जन्मदिन की शुरुआत माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद वे नर्सिंग मंदिर बिलांदरपुर वअमरसर स्थित काली माता मंदिर पहुंचे, जहां साधु-संतों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। मंदिर में उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव-ढाणियों से बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, विद्यार्थी और कांग्रेस कार्यकर्ता बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक को शुभकामनाएं देने पहुंचे। 

रक्तदान महादान: जब कम पड़ गए संग्रहण बैग :-

विधायक के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। जयपुर व स्थानीय ब्लड बैंकों की दो दर्जन से अधिक टीमों ने शिविर में रक्त संग्रह किया, लेकिन रक्तदाताओं की संख्या इतनी अधिक रही कि कई बार रक्त संग्रहण बैग तक कम पड़ गए। उल्लेखनीय है कि विधायक मनीष यादव पिछले 16 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं, जिससे अब तक 20 हजार से अधिक परिवारों को जीवनरक्षक सहायता मिल चुकी है। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अपीलों से 8 हजार से अधिक जरूरतमंदों को लाइव एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) की सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।

अरावली बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत :-

अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित करते हुए विधायक मनीष यादव ने बैलून उड़ाकर अरावली बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की विधिवत शुरुआत की। तथा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इससे पूर्व स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने के लिए जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक यादव ने कहा कि अरावली हमारी जीवनरेखा है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को अरावली बचाने का संकल्प दिलाया और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। विधायक मनीष यादव ने कहा कि आप सभी ने इस महादान में भाग लेकर केवल मुझे जन्मदिन की बधाई नहीं दी, बल्कि मानव जीवन की रक्षा और प्रकृति संरक्षण का मजबूत संदेश भी दिया है।

जन्मदिन के इस मौक़े पर विधायक यादव ने कहा कि आज अपने जन्मदिन पर मैं कोई उत्सव नहीं मना रहा। मैं इसे अरावली के नाम समर्पित करता हूँ उन पहाड़ों के नाम, जिन्होंने सदियों से हमारी धरती, हमारा पानी और हमारा भविष्य बचाया है। जब तक साँस है, अरावली की रक्षा मेरी प्रतिबद्धता रहेगी। 

मैं आज यह सार्वजनिक रूप से घोषित करता हूँ कि अरावली को बचाने की यह लड़ाई मेरे जीवन की अंतिम साँस तक जारी रहेगी। यह सिर्फ़ पर्यावरण की लड़ाई नहीं, यह हमारे बच्चों के हक़, पानी और जीवन की लड़ाई है।

यह संघर्ष अकेले मेरा नहीं है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने भी आज संकल्प लिया है कि वे अरावली को बचाने के लिए अंतिम साँस तक खड़े रहेंगे। गाँव–गाँव, घर–घर यह आवाज़ अब गूंजेंगी।

हमने यह प्रतिज्ञा ली है कि किसी भी क़ीमत पर अरावली को खनन, अतिक्रमण और काग़ज़ी परिभाषाओं से नष्ट नहीं होने देंगे। अगर पहाड़ बचेंगे, तभी पानी, खेती और जीवन बचेगा। 

अरावली हमारी विरासत है, हमारी पहचान है और हमारी जिम्मेदारी भी। इतिहास गवाह रहेगा कि जब अरावली खतरे में थी, तब हम चुप नहीं रहे हम डटे रहे, लड़े रहे और आख़िरी साँस तक लड़ते रहे।

इस दौरान श्री श्री 1008 श्री खोजीपीठ द्वाराचार्य अनन्त विभूषित स्वामी रिछपाल देवाचार्य महाराज , बलदेव दास, प्रहलाद दास, बनारसी दास, गणेश दास,हरि ओम दास, रामशरण दास, रामचरण दास, कैलास दास , काली दास , जनसुख दास, गरीब दास, सुमेर दास, शिवकरण दास, रघुनंदन दास, राम बिहारी दास, भागवत दास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल मीना, पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी,  आ.सी.चौधरी पीसीसी जिला प्रभारी,अनिल चौपड़ा लोकसभा प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण, माया सुवालका विधानसभा प्रभारी, राहुल झाँसला डीयू उपधायक्ष, आ.सी. यादव विधायक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष नाथुलाल सैनी , मुकेश गुर्जर,नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन खान, मुकेश खुडानिया, सुरेश मीणा,अर्जुन मोहनपुरिया, कैलाश,सतार,रवि, पंकज, विजेन्द्र , महेश, शशीकांत सहित हज़ारो आमजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments