एक माह में 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने दी स्वयं का रूफ टॉप सोलर लगाने की सहमति

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना में उपभोक्ताओं के लगातार बढ़ते रूझान पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। इसी का परिणाम है कि मात्र एक माह से कुछ अधिक समय में 2 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर स्वयं का रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने की सहमति दी है। ऐसे उपभोक्ताओं को अब पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में देय 78 हजार रूपए की अधिकतम केन्द्रीय सहायता के साथ ही राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा 17 हजार रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाएगी।


नागर बुधवार को विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रबी सीजन में विद्युत आपूर्ति, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा हेम मॉडल के अन्तर्गत प्रदेश के सरकारी भवनों पर रूफ टॉप सोलर लगाने तथा विद्युत वितरण निगमों द्वारा स्मार्ट मीटर, 150 यूनिट प्रति माह निशुल्क बिजली योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की। श्री नागर ने निर्देश दिए कि 150 यूनिट योजना में अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन करवाकर स्वयं का रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि रबी के सीजन में विद्युत की संभावित मांग को देखते हुए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम द्वारा अपनी इकाइयों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। प्रदेश में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करने तथा इससे संबंधित परियोजनाओं को गति देने के निर्देश दिए जिससे कि पीक ऑवर्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। 

बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि जिन सरकारी कार्यालयों में रूफ टॉप सोलर परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए आवश्यक स्थान उपलब्ध नहीं है, उनमें वर्चुअल नेट मीटरिंग तथा ग्रुप नेट मीटरिंग मॉडल के आधार पर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को इस संबंध में आवश्यक परीक्षण करने के निर्देश दिए। 

राजस्थान डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना में 13 अक्टूबर को पोर्टल के शुभारम्भ के बाद एक माह में ही 2 लाख 7 हजार 804 उपभोक्ताओं ने स्वयं का रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने अवगत कराया कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत राज्य में 1 लाख 2 हजार 555 रूफ टॉप सोलर लगाए जा चुके हैं। बैठक में बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 11 जिलों में आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जा चुका है। 

बैठक के दौरान राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता ने सरकारी कार्यालयों में हेम मॉडल पर रूफ टॉप लगाने, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा ने रबी के सीजन में विद्युत उपलब्धता की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक देवेन्द्र श्रृंगी तथा ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ स्वामी मौजूद रहे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q



1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments