खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - जुडो की प्रतिस्पर्धाओं में 51 विश्वविद्यालयों के 112 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत मंगलवार को लेकसिटी, उदयपुर में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत लेकसिटी को जुडो, कायकिंग और बीच वॉलीबॉल जैसे रोमांचक खेलों की मेजबानी मिली है। मंगलवार को  अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथि , खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के मेहमान एथलीट मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुई। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और सुविवि कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों का औपचारिक परिचय लिया और उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपाल सिंह, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अमित सिंह सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई जितनी आवश्यक है, खेल भी उतने ही जरूरी हैं। खिलाड़ी पूरी क्षमता के साथ खेलें और देश-प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें। वहीं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धरती सदियों से वीरता और प्रतिभा की जननी रही है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

सुविवि के कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने खेलो इंडिया जैसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं ने देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते है।

पहले दिन के परिणाम :-

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को जुडो के पुरुष के 60 एवं 66  किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए, इसमें 60 किलोग्राम पुरुष वर्ग में डीएवी यूनिवर्सिटी पंजाब के अनुराग सागर को गोल्ड मेडल, एसआरटीएम के ओम समीर हिंग्मिरे को सिल्वर मेडल तथा एमएसयूएस के राहुल वर्मा तथा आरटीएमएन के योगेश उमेश शहाणे को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

इसी प्रकार 66 किलोग्राम पुरुष वर्ग में चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी हरियाणा के विनय कुमार को गोल्ड मेडल, आरटीयू के आयुष माउरी को सिल्वर मेडल, एचएमएनजी के चौधरी प्रशांत राजन सिंह को तथा एसजीबीए के साबिर अकरम चौहान को ब्रोंज मेडल मिला।

वहीं महिलाओं के 48 एवं 52 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबलों में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की जाह्नवी यादव 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल, सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर की गंगा थापा को सिल्वर मेडल, सीयूके यूनिवर्सिटी की सानिया एनबी तथा एस एस यूनिवर्सिटी की श्रुति के को ब्रोंज मेडल मिला। वहीं महिला वर्ग 52 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की महक सिंह को गोल्ड मेडल, सीयूके यूनिवर्सिटी की अनुमोल को सिल्वर मेडल, तथा सीसीएस यूनिवर्सिटी की मानवी एवं जीएनडीयू यूनिवर्सिटी की संध्या तिवारी को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

पदक वितरण समारोह में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के निदेशक अमित सिंह, राजस्थान जूडो संघ के सचिव महिपाल ग्रेवाल, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गितेश मालवीय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments