भारत स्काउट व गाइड का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय के विवेकानन्द सभागार में में दीप प्रज्वलन कर ईश प्रार्थना के साथ डॉ. दिनेश बंसल सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उदयपुर के मुख्य आतिथ्य, हीरालाल व्यास जिला सचिव, मनमोहन स्वर्णकार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, डॉ. दीपक शर्मा निदेशक रॉकवुड शिक्षण संस्थान, डॉ शौभालाल औदिच्य आयर्वेदाचार्य के विशिष्ठ आतिथ्य में समपन्न हुआ।

उदयपुर जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुऐ बताया कि इस अवसर पर गत जिला परिषद के कार्यवृत की अनुपालना, प्रतिवेदन, अंकेक्षित लेखों की ऑडिट रिर्पोट, तथा चालू सत्र की वार्षिक योजना, बजट, संख्यात्मक, गुणात्मक प्रगति, विजिट, कार्यालय भवन रख रखाव, निमार्ण, मरम्मत, जिला एवं स्थानीय संघ रैली, राष्ट्रीय जंबूरी, आगामी जिला कार्यकारिणी बैठक आदि मुददों पर विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुऐ डॉ बंसल ने जिले के सभी राजकीय और निजि विद्यालयों, महाविद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की प्रवृति को अनिवार्य बताते हुऐ इसके सक्रिय संचालन के लिए प्रशिक्षित स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर लीडर की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होनें अपनें बाल्यकाल की स्काउटिंग को याद करते हुऐ बताया बचपन में सीखी गयी स्काउटिंग आज प्रेरणा दे रही है। उन्होनं शिक्षा विभाग से हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त करते हुऐ जिले के स्काउट गाइड संगठन के द्वारा की जारी सेवाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

हीरालाल व्यास जिला सचिव ने शिक्षण संस्थाओं में संचालित यूनिट तथा यूनिट लीडर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुऐ सभी के आपसी सामंजस्य से संगठन को उतरोतर प्रगति की और ले जाने के लिऐ आहवान किया। सहवृत सदस्य डॉ शौभालाल औदिच्य ने स्वस्थ जीवन जीनें के टिप्स की जानकारी देते हुऐ जीवन चर्या तथा खानपान में बदलाव पर प्रकाश डाला। 

सहवृत सदस्य डॉ. दीपक शर्मा ने अपनें उद्बोधन में संबोधित करते हुऐ कहा कि समय के अनुसार ढलना तथा रोजाना नये नेय ईनोवेशन करनें पर चिंतन करना आवश्यक हो गया है। उन्होनें कहा कि स्काउटिंग जैसी पवित्र संस्था से जुडकर जीवन जीने की कला सीखनें का अवसर मिलता है। सभी शिक्षण संस्थाओं में इस प्रवृति का अनिवार्यतः संचालन और मॉनिटरिंग को आवश्यक बताया। अभिलाषा मिश्रा जिला संगठन आयुक्त गाइड ने गाइड गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर उदयपुर और सलूम्बर जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट नगेन्द्र मेहता, माया बजाड, किरण कोटिया, दुर्गेश कुमार मेनारिया, सतीश गाँधी, प्रमोद कुमार शर्मा, जिला कमिश्नर गाइड अशोक कुंवर आदि ने उपस्थित रहकर अपनें अपनें विचार व्यक्त किये।

स्थानीय संघों के सचिव गणपत लाल मेनारिया भीण्डर, श्याम किशोर उपाध्याय सलूम्बर, वक्तावर सिंह देवडा कुराबड, सोहनलाल मेघवाल लसाडिया, मंगल कुमार जैन वल्लभनगर, भगवती लाल साहू, सुशील कुमार सेवदा ट्रेनिंग कांउसलर्स आदि ने अपनें स्थानीय संघ की विशिष्ठ उपलब्धियों की जानकारी देते हुऐ विचार व्यक्त किये।सुभाष चन्द्र लीडर ट्रेनर स्काउट ने सचिवों के दायित्वों की जानकारी दी वंही अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर गाइड ने ट्रेनिंग कांउसलर्स के दायित्वों तथा बैज परीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्रदान की।

मनमोहन स्वर्णकार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने भारत स्काउट गाइड प्रतीक चिन्ह झण्डा दिवस, स्टीकर, आगामी गतिविधियों में सहभागिता पर प्रकाश डाला। अभिलाषा मिश्रा जिला संगठन आयुक्त गाइड ने गाइड गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर राधेश्याम मेनारिया प्रधानाचार्य राबाउमावि कुंथवास एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट को संगठन में 20 वर्षीय निष्णांत सेवाओं के लिऐ दीर्घकालीन अवार्ड से नवाजा गया। स्थानीय संघ सलूम्बर के सचिव श्याम किशार उपाध्याय द्वारा हिमालय वुडबैज कोर्स सफलता पूर्वक करनें पर बिट्स, स्कार्फ पहनाकर पार्चमेंट प्रदान कर नवाजा गया।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार सुथार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली तथा पवन कुमार रावल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लसाडिया के उपनिदेशक पद पर पदोन्नत होनें पर मेवाडी पाग, उपरणा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया वंही जिले के श्रेष्ठ सचिवो को उनके क्षेत्र में की गयी |

उल्लेखनीय सेवाओं तथा उपलब्धियो के लिऐ स्कार्फ, उपरणा, तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जिले प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट, गाइड, सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर्स, रोवर्स विशाल गुप्ता, दिव्यांश ब्रिजवानी ने आदि ने उपस्थित रहकर संगठन को हर संभव सहयोग करनें के लिऐ आश्वस्त किया। अंत में मनमोहन स्वर्णकार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने सभी का शाब्दिक आभार प्रकट किया तथा राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन सम्पन्न हुआ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069









Post a Comment

0 Comments