बालिका स्वच्छता व स्व-देखभाल पर हुआ आमुखीकरण कार्यक्रम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के राज्य महिला नीति प्रभाग एवं गर्ल्स माॅनेटरिंग कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं के दिन-प्रतिदिन के जीवन में स्वच्छता व स्व-देखभाल विषय पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजन हुआ।


कार्यक्रम की मुख्य संदर्भ वार्ताकार कालाडेरा मूल की बालाजी महिला चिकित्सालय चौमूं की डाॅ. अदिति शर्मा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मीरा सिंह ने मुख्य संदर्भ वार्ताकार का महाविद्यालयी अभिनंदन करते हुए कहा कि स्वच्छता व स्व-देखभाल दिन-प्रतिदिन के जीवन का सबसे बड़ा स्वास्थ्यवर्धक आधार है। इस दिशा में महाविद्यालय की सभी बालिकाओं को जागरूकता प्रतिनिधि बनकर कार्य करना चाहिए। 

आमुखीकरण के प्रथम तकनीकी सत्र में बालाजी महिला चिकित्सालय की गाॅयकोनोलोजिस्ट डाॅ. अदिति शर्मा ने महाविद्यालय की बालिकाओं को इस्ट्रोजन हार्मोन, साइकोसोमेटिक डिसओडर्र एवं सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक तौर पर बालिकाओं को स्वच्छता व स्व-देखभाल पर हमेशा केन्द्रित रहना चाहिए एवं नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए।  

दूसरे तकनीकी सत्र में डाॅ. अमिता कुमारी ने ग्रीन ग्रोथ सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में महाविद्यालय की बालिकाओं को आमुखीकृत किया। डाॅ. रेखा बिश्नोई ने जी-मेल अकाॅउंट खोलने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। डाॅ. श्रेया भार्गव ने इन पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रभारी डाॅ. दीपा वर्मा एवं प्रो. रेणू बाला ने सभी संदर्भ वार्ताकारों का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की बालिकाओं को आह्वान किया कि इस प्रकार के लाभदायी कार्यक्रमों व अवसरों में अधिकाधिक सहभागिता प्रदान कर, समाज में दिशापरक जागरूकता फैलाएं। 

कार्यक्रम के परिचर्चा सत्र में प्रो. प्रेणिता गुप्ता, डाॅ. ज्योति अरूण, डाॅ. राजलक्ष्मी पितलिया, डाॅ. मीनाक्षी गुप्ता, रिटा शर्मा व चन्दा शर्मा ने सवाल-जवाब किये। कार्यक्रम के पूर्णाहुति सत्र में डाॅ. सुनिता पालावत द्वारा उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। आमुखीकरण कार्यक्रम के सभी सत्रों की रिपोर्टिंग व नियोजन का उत्तरदायित्व डाॅ. नीतू यादव, डाॅ. मंजू वर्मा व डाॅ. सिमन्तनी पालावत ने विधिवत निभाया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. प्राची शास्त्री द्वारा किया गया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments