राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फिल्म सेल के अंतर्गत संत तुकाराम का ट्रेलर लॉन्च

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फिल्म सेल के तत्वावधान में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संत तुकाराम’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म आगामी 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

फिल्म के डायरेक्टर आदित्य ओम ने बताया कि फिल्म ‘संत तुकाराम’ छत्रपति शिवाजी महाराज के समकालीन महान संत और कवि तुकाराम महाराज के जीवन पर आधारित है। तुकाराम न केवल भक्ति आंदोलन के महान संत थे, बल्कि एक सामाजिक क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने अपनी रचनाओं, अभंगों यानि दोहों और जीवन के माध्यम से समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिगत भेदभाव, अंधविश्वास और रूढ़ियों के खिलाफ उस ज़माने में आवाज़ उठाई थी ।

‘संत तुकाराम’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य ओम ने बताया कि उनका जीवन और संदेश सामाजिक समरसता, भक्ति की सादगी और आत्मा की स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ईश्वर केवल मंदिरों, पुरोहितों या ग्रंथों में सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर व्यक्ति के हृदय में वास करते हैं,चाहे वह किसी भी जाति या पृष्ठभूमि का क्यों न हो।

यही कारण था कि उनके कीर्तन और उपदेशों ने समाज के हाशिये पर खड़े दलित और वंचित समुदाय को आत्मबल प्रदान किया। उन्होंने  वंचित समाज को यह विश्वास दिलाया कि वे भी ईश्वर के उतने ही प्रिय हैं जितना कोई ब्राह्मण या धनी व्यक्ति। संत तुकाराम महाराज वैष्णव परंपरा में दलित समुदाय के अग्रदूत माने जाते हैं।

फिल्म निर्देशक आदित्य ओम की यह प्रस्तुति तुकाराम महाराज की इस ऐतिहासिक और सामाजिक भूमिका को गहराई से चित्रित करती है। फिल्म में यह दिखाया भी  गया है कि किस प्रकार उनके कीर्तन और दोहे  गांव-गांव में लोगों को जोड़ते हैं और भक्ति के माध्यम से समाज में समानता का वातावरण निर्मित करते हैं।

 आदित्य ओम ने कहा कि दरअसल तुकाराम महाराज का व्यक्तित्व विद्रोही था लेकिन यह विद्रोह प्रेम और करुणा से प्रेरित था। उन्होंने आडंबरपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों का विरोध करते हुए सच्ची भक्ति को जीवन की प्राथमिकता बनाया। उनके जीवन का प्रसिद्ध प्रसंग, जब उनकी रचनाएँ नदी में बहाने के बाद भी अक्षत अवस्था में लौट आईं, इस सत्य का प्रतीक है कि सच्चा ज्ञान और भक्ति अमर होते हैं।

आदित्य ओम  ने बताया कि फिल्म केवल आध्यात्मिक पहलू को नहीं दर्शाती, बल्कि तुकाराम को एक ऐसे जननायक के रूप में स्थापित करती है जिन्होंने भक्ति को जन-जन तक पहुँचाया, विशेषकर समाज के उन वर्गों तक जिन्हें लंबे समय तक हाशिये पर रखा गया।

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष के. के. जैन ने इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक आदित्य ओम का स्वागत किया। नवगठित संस्था फिल्म सेल के अध्यक्ष सोमेंद्र हर्ष एवं अन्य सदस्यों सिद्धार्थ शर्मा , रविन्द्र उपाध्याय आदि  ने भी आदित्य ओम का अभिनंदन किया और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

आदित्य  ओम ने बताया कि यह फिल्म तुकाराम महाराज के संदेश को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करती है, जब समाज को फिर से यह समझने की आवश्यकता है कि ईश्वर सबके हैं और भक्ति का मार्ग सबके लिए खुला है।

रिपोर्ट : आशा पटेल 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments