सात दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आर एन नोवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन खेड़ापति बालाजी आश्रम सामोद में हुआ। शिविर का उद्घाटन बजरंग बली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया |

शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक मुद्राक एवं पंजीयन विभाग राजस्थान सरकार शरद मेहरा रहे । अध्यक्षता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेम दास महाराज ने की | विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोवर्धन लाल शर्मा उपमहानिरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा उप पंजीयक चौमूं ,आलोक कुमार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, राधेश्याम गौतम, प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद रहे । आए हुए अतिथियों का स्वागत आर एन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने माला पहनाकर किया ।


चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की | महानिरीक्षक ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एक जीवन जीने की कला है | इसको अपना कर व्यक्ति अपने आप को आजीवन स्वस्थ, निरोगी रख सकता है। महाराज ने बताया कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा, आध्यात्मिक चिकित्सा भी है | यह प्रकृति के साथ जुड़ी हुई है और पांच तत्वों की चिकित्सा है | इसलिए व्यक्ति जितने प्रकृति के शरण में रहेगा उतना ही स्वस्थ रहेगा।

आर एन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने बताया कि साथ दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 13 से 19 जुलाई तक चलेगा | यह शिविर डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा वह उनकी 25 सदस्य चिकित्सा टीम द्वारा लगाया जा रहा है । 

शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दमा ,गठिया ,घुटनों का दर्द, कमर दर्द ,कंधों का दर्द ,एलर्जी, नजला ,जुकाम, खांसी ,सिर दर्द , मधुमेह, मोटापा, उच्च निम्न रक्तचाप तथा शारीरिक एवं मानसिक बीमारी का उपचार योग, प्राणायाम, हार्टफुलनेस ध्यान, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा ,भापस्नान ,कटिस्नान, वैज्ञानिक मालिश,शिरोधारा ,सेराजिम थेरेपी , एक्यूप्रेशर ,मैग्नेट थेरेपी द्वारा उपचार किया जाएगा। 

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर रामचरण दास महाराज, विजय रामदास महाराज, कमल दास , जगदीश सैनी, भरत यादव ,चैतन्य जीवन सेवा संस्थान के सचिव चैतन्य शर्मा ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी ,भंवर लाल दहिया, भारतीय योग आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर अल्पना शर्मा, डॉक्टर वैदेही शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments