सहकार एवं रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम होटल शगुन में हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

-सहकार एवं रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम होटल शगुन में हुआ आयोजित

-87 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट

बूंदी (संस्कार सृजन) अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर ग्राम दादिया जयपुर में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में सहकार एवं रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प की सिद्धि की दिशा में प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें दी। जिससे किसान, गरीब, महिला सहित विभिन्न वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषक भाइयों के हित में निर्णय लेते हुए किसान सम्मान निधि योजना की राशि में 1 हज़ार रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 9000 रुपए प्रति वर्ष की गई हैं।

इसी के साथ बूंदी में जिला स्तरीय कार्यक्रम नैनवां रोड़ स्थित होटल शगुन में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 87 कार्मिकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सरोज अग्रवाल रही एवं नूपुर मालव और निर्मल मालव विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहें। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

87 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट-

बूंदी में नवनियुक्त कार्मिकों को राज्य सरकार से प्राप्त वेलकम किट और उनके कार्यदायित्वों की पुस्तिका के साथ नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिकों को अपने नए कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सहकार एवं रोजगार उत्सव में शिक्षा विभाग के 15, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के 33, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (NHM) के 20, उद्यान विभाग के 1, केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के 2, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 9, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 1, आयुर्वेद विभाग के 4, नगरपरिषद बूंदी के 1 और संस्कृत शिक्षा विभाग के 1 सहित कुल 87 कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग रामलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, संयुक्त निदेशक जिला सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अशोक मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद मालती पारीक, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल.एन.मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया, जिला सांख्यिकी अधिकारी चिकित्सा विभाग सत्यवान शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments