स्काउटिंग जीवन जीने की कला सीखने के साथ-साथ चरित्र निर्माण की भी पाठशाला है-मन्नालाल रावत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुर एवं जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में सूरजपोल स्थिति विवेकानंद सभागार में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण कार्यक्रम डॉ.मन्नालाल रावत सांसद के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया | स्थानीय संघ सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण कार्यक्रम वर्तमान में पहलगाम आतंकवादी हमले के कारण सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत स्काउट गाइड के वालियंटर को देश भक्ति के जज्बे, त्याग ,सेवा, समर्पण की भावना को विकसित करने तथा जरूरत होने पर स्काउट गाइड को सेवा देने हेतु तत्पर रहने की उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत का शाब्दिक स्वागत स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट ललित कुमार दक ने किया।

उदयपुर जिले के सी.ओ. स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने मुख्य अतिथि को भारत स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ पहनकर तथा स्थानीय संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. लोकेश जैन ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर तथा स्थानीय संघ के ही उपाध्यक्ष हेमंत श्रीमाली ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड , रोवर्स को बताया कि वह स्वयं बाल्यकाल में स्काउट रहने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों में तंबू लगाकर अल्प साधन एवं संसाधनों में जीवन जीने की कला कैंपिंग के जरिए सीख चुके हैं बांया हाथ मिलाने की बात को लेकर उन्होंने समझाते हुए कहा कि एक स्काउट अपने संपूर्ण जीवनकाल में वन्स ऐ स्काउट आलवेज स्काउट भावनाओं से ओत-प्रोत होता है। एक स्काउट दूसरे स्काउट का भाई होता है और वे बायां हाथ इसलिए मिलाते हैं क्यों कि हमारा हृदय बांयी तरफ होता है इसके कारण हम एक दूसरे से विश्व भाईचारे की भावनाओं के साथ दिल से मिलाते हैं।

सांसद मन्नालाल रावत ने इस अवसर पर भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के सभाकक्ष को विकसित करने के लिए अपने सांसद कोटे से राशि 200,000 रुपए की घोषणा करते हुए इसे शुरुआत बताया तथा अपने छात्र जीवन के स्काउट होने के कर्ज को उतारने के लिए भारत स्काउट्स व गाइड्स संगठन को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आस्वस्त किया तथा एक पेड़ मां के नाम से  लगाने और उसकी सार संभाल करनें तथा आगामी वर्षाकाल में सघन वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। 

स्थानीय संघ की कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. लोकेश जैन ने स्थानीय संघ उदयपुर की स्काउट गाइड गतिविधियों की जानकारी देते हुए किये जा रहे कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्थानीय संघ उदयपुर के अपने कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूखंड आवंटित करवाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सांसद महोदय ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने भारत स्काउट गाइड की परिभाषा सिद्धांत नीति,नियम तथा मूलभूत आधार स्तंभों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्तर से यूनिट स्तर तक की गतिविधियों बॉयज, गर्ल्स की गुणात्मक प्रगति वयस्क लीडर की गुणात्मक प्रगति के साथ ही स्काउटिंग के सभी आयु वर्ग के आदर्श वाक्य की जानकारी देते हुए उदयपुर संभाग तथा मंडल शिविर केंद्र उदयनिवास पर वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मंडल जिला स्तरीय यूनिट स्तर के शिविर गतिविधियों तथा शिविर के दैनिक कार्यक्रमों, शिविर कला आदि की जानकारी देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिला प्रशासन द्वारा चाही जाने वाली  स्काउट गाइड वालियंटर सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर ललित दक, डॉ. लोकेश जैन, जगदीश अरोड़ा, हेमंत श्रीमाली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्थानीय शिक्षण संस्थानों के कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर्स तथा उनके प्रभारी स्काउटर गाइडर आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया स्थानीय संघ के ललित दक, डॉ. लोकेश जैन, हेमंत श्रीमाली जगदीश अरोड़ा डॉ भगत लाल साहू,विक्रम कुमावत उमेश पुरोहित,विपिन वर्मा , शिप्रा चतुर्वेदी, उर्मिला राव, विशाल गुप्ता सहित अन्य स्काउटर,गाइडर ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments