केदारनाथ धाम 108 क्विंटल फूलों से सजा, 2 मई से शुरू होंगे दर्शन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उत्तराखंड (संस्कार सृजन) उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। केदानाथ धाम के कपाट कल 2 मई शुक्रवार को दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। धाम के कपाट खोलने से पहले सरकार और मंदिर समिति की ओर से सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। विदित हो कि 28 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुल चुके हैं।

जबकि, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। शुक्रवार सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने के लिए प्रशासन, पुलिस और बदरी-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

केदारनाथ मंदिर परिसर को इस साल 2025 में केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर परिसर को भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।

केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर केदारघाटी के साथ ही सम्पूर्ण देश-विदेश के भक्तों में उत्साह है। शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब मंदिर परिसर में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की मौजूदगी में ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला जाएगा।

जबकि इसके कुछ ही समय बाद गर्भ गृह खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही भक्तों को बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे पहले कपाट खुलने के मौके पर मंदिर के द्वार से रावल भीमाशंकर लिंग कपाट खुलने की परम्परा के साथ ही केदारनाथ धाम का महत्व भी भक्तों को बताएंगे। इसी के साथ छह महीने भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना केदारनाथ धाम में की जाएगी।

हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली :-

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली गुरुवार को हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंच गई। साढ़े तीन बजे के करीब डोली मंदिर परिसर में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा और बम बम भोले के जयघोषों से स्वागत किया।

डोली के धाम पहुंचते ही सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। गुरुवार सुबह गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तों की मौजूदगी में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।

1 दर्जन ड्रोन की नजरों के बीच पहुंची डोली :-

केदारनाथ में डोली के पहुंचने पर करीब एक दर्जन ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। हालांकि, ड्रोन परमिशन लेकर उड़े या फिर बिना परमिशन के इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। वहीं बड़ी संख्या में ब्लॉगर और यूट्यूबर भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

श्रद्धालुाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस :-

केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा पर विशेषतौर से फोकस किया गया है। स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़कें आदि को कपाट खुलने से पहले ही दुरस्त किया जा चुका है। संवेदनशील इलकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, डॉक्टरों, नर्स सहित पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनात की गई है। ट्रैफिक पर भी प्लान बनाया गया है।

चारधाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन :-

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले सरकार की ओर से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। भक्तजन हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर अपनी टिकट बुक की सकते हैं।

सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों को समस्या के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। भक्तजन किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments