बैटरी एसोसिएशन का 26वां स्थापना दिवस समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) राजस्थान स्टोरेज बैटरी ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा  स्थापना के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूर्ण होने पर 26वाँ स्थापना दिवस समारोह बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान शिव मार्ग जयपुर में मनाया गया । एसोसिएशन के महासचिव पूनमचंद कछावाह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन मानव सेवा के कार्य को मद्देनज़र रखते हुए 8 मई स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है ।


शिविर गणपति ट्रेडर्स के निदेशक स्वर्गीय कन्हैयालाल आसवानी की स्मृति में उनके सुपुत्रों भारत आसवानी,मोहित आसवानी,दीपक आसवानी एवं परिवार के सहयोग से लगाया गया । शिविर का उद्घाटन मोनिका पटवा भरतपुर द्वारा रक्तदान करके किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ रहे एवं उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया | 

उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बैटरी वालों के लिए अपार संभावनाएं है कि आप विदेशों में जाकर राजस्थान की वहाँ पर बैटरी का व्यापार करके उसमें फेडरेशन आपका पूर्ण सहयोग करेगी एवं राजस्थान बैटरी एसोसिएशन काफ़ी वर्षों से सदस्यों के हितों के लिए कार्य करती आ रही है | इस बार इन्होंने मानव सेवा का बहुत ही शानदार कार्य किया है | उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । 

भरत आसवानी एवं परिवार को इस अनुकरणीय कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं आयोजन समिति के चेयरमैन लोकेश टिकीवाल की पीठ थपथपाकर शानदार आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । आयोजन समिति के सदस्य रमेश प्रजापत  ने बताया कि शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया |

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रफीक़ मंसूरी ने बताया कि कार्यकारिणी की ओर से रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया | विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय पारीक कोषाध्यक्ष, नॉर्थ इंडिया लेड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन,सतीश जैन अध्यक्ष जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर यूनियन,रतन मिश्रा अध्यक्ष, सरना डूंगर इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, जगदीश चौधरी अध्यक्ष, विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मुकेश सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना डूंगर इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, मनोज चौधरी ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, धर्मवीर यादव एवं सत्य प्रकाश गुप्ता संस्थापक सदस्य थे।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ झवर ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर श्रवण कुमार चौधरी उपाध्यक्ष ,पूनम चंद कछवाहा महासचिव , रफीक़ मंसूरी कोषाध्यक्ष, याद राम पटवा भरतपुर संभाग संयोजक, कार्यकारिणी सदस्य पन्नालाल गढ़वाल, लोकेश टिकीवाल, मंसूर भाई, रमेश प्रजापत, सतीश शर्मा पूर्व महासचिव, कानाराम  गुज़र पूर्व उपाध्यक्ष, नीरज शर्मा, हिमांशु शर्मा , अमित ओबरॉय ,अश्विन, केदार शर्मा , कीर्ति मंगला ,मक़बूल ख़ान ब्रांच मैनेजर सोलास इंडस्ट्रीज़, सुनील सैनी अधिवक्ता, सोहन सैनी, विक्रम सिंह, सहित करौली किशनगढ़ बालोतरा सवाई माधोपुर, झुंझुनू , उदयपुरवाटी, धौलपुर से सदस्यगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments