जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जमाअत-ए-इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों सहित निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है तथा हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
ऐसे बर्बर कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। यह पूरी तरह से अमानवीय है और अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
रिपोर्ट :आशा पटेल
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.