जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं तहसील के ग्राम जैतपुरा के पूर्व सरपंच बाबूलाल टोडावता के पुत्र नितेश टोडावता की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा का कारण यह है कि टोडावता ने शादी में दहेज लेने से इनकार कर दिया और केवल एक रूपए व नारियल लेकर शादी की।
नितेश के पिता बाबूलाल टोडावता ने बताया कि नितेश शुरू से ही दहेज के खिलाफ है । उसने अपनी शादी में दहेज लेने से साफ मना कर दिया था और सभी घर वालों ने उसका समर्थन भी किया। जानकारी के अनुसार टोडावता वर्तमान में उद्योगपति है। उनकी अनेक स्थानों पर सीमेंट के पाइप बनाने की फैक्ट्रियां स्थित है। इसी प्रकार इनकी वधू रजनी बाना वर्तमान में चौमू स्थित बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। इनके पिता जोबनेर के मैदपुर निवासी है और व्याख्याता है।
क्षेत्र में शादी को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। नितेश के पिता बाबूलाल टोडावता ने बताया कि समाज में यह एक अच्छी पहल है। इससे समाज एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ेगा।। शादी में दहेज नहीं लेने पर समाज के लोगों ने भी नितेश का व उनके पिता बाबूलाल टोडावता का धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि नितेश के दादा स्वर्गीय नाथूलाल टोडावता भी जैतपुरा के सरपंच रह चुके हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.