जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित होने वाली राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" के 3 गानों की रिकॉर्डिंग पूर्ण हुई | इस फिल्म से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता उग्रसेन तंवर निर्देशन के फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं |
फिल्म के निर्देशक उग्रसेन तंवर ने बताया कि यह फिल्म समाज को एक नया संदेश देगी की बेटियां बोझ नहीं, मां-बाप के लिए वरदान होती हैं | बेटियां किसी भी काम में बेटों से पीछे नहीं है | फिल्म दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी |आज म्यूजिक डायरेक्टर दिलबर हुसैन के निर्देशन में बीट राइडर्स स्टूडियों में 3 गाने फाइनल रिकॉर्ड किए गए | रिकॉर्डिस्ट इरशाद खान, राजस्थान के सुप्रसिद्द गायक दिलबर हुसैन और रेखा परिहार ने अपनी सुमधुर आवाज से गीतों को सजाया है |
फिल्म के निर्माता गणेश साहू, बनवारी लाल साहू, रेखा परिहार और मुकेश तंवर हैं | स्क्रीनप्ले संतोष निर्मल का है | सिंगर रेखा परिहार, दिलबर हुसैन और फोटोग्राफी सुरेश खांडल की है | कोरियोग्राफी रेखा परिहार ,राजेंद्र राव की है | सॉन्ग रिकॉर्डिस्ट इरशाद खान हैं | चीफ असिस्टेंट निर्देशक ज्योत्सना कौशिक, मेकअप ममता अग्रवाल का है |
फिल्म के मुख्य कलाकारों में उग्रसेन तंवर,रेखा परिहार,ऋषभ साहू, अशोक खडोलिया,ज्योत्सना , कलावती साहू, श्याम दिल्लीवाल ,सीता दिल्लीवाल, हितेश सोलंकी, पिंकी सनाया सैनी,संतोष कंवर,अभिनव शर्मा,विनोद सैनी,विनय देव गौतम, बेबी कनिशा,पुष्पेंद्र सैनी, सुभाष सेठ, शंकरलाल सैनी चूरू, अन्नू साहू, सिद्धार्थ साहू,तन्नू साहू, शिमला साहू ,ज्योति साहू, आकाश साहू,रोशनी साहू,कुसुम साहू, भँवर साहू सुजोडिया ,अनुपमा मोदी ,निर्मल साहू, गौरवान्वी शर्मा, सीता आर्य, हरिनारायण मोदी ,रमेश चौहान, इन्द्र पटेल, विकाश ,पूजा ,मुकेश साहू,निशा साहू आदि हैं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.