जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रींगस (संस्कार सृजन) श्रीराम भक्त मण्डल ईटावा भोपजी द्वारा रींगस वार्ड नं.-18 खींचडोंवाली ढाणी में श्रीराम खींचड, सुभाष, कैलाश खींचड (जाट) के निवास स्थान पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं कन्या प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कालूराम बिराणियां, श्रवण भिण्डा, हेमन्त शर्मा, भंवर सिंह नाथावत, रामसहाय कुमावत, रामजीलाल शर्मा, रोहित, मुंशीराम, विष्णु जांगिड, ताराचंद खींचड, पप्पू राम, सुरेश कुमार, राजूलाल,मंगल चन्द, धर्मेन्द्र, संदीप, राहुल, लक्की खींचड, नाथूराम निठारवाल, मांगू राम, सोहन निठारवाल, बंशीधर बलौदा, नारायण जींजवाडिया, कानाराम थागण,सुभाष कुमावत, मुकेश कुमावत, प्रकाश, कजोडमल कुमावत, लोकेश सैन, महिलाएँ ,बच्चें, ग्रामीण एवं समस्त खींचड जाट परिवार उपस्थित रहा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.