जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
क्रूरता की हद पार, समाजकंटको ने 3 गौवंश पर फिर डाला ज्वलनशील पदार्थ
घायल गौवंश को देखकर बिफरे गौ रक्षक, पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल
समाजकंटको की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित गौरक्षकों ने किया रोड़ जाम
पशुक्रूरता के पूर्व में दर्ज 2 मामलों में पुलिस के हाथ और कार्यवाही खाली
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) उपखंड के सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरिया में कुछ समाजकंटकों ने 10 माह में तीसरी बार 3 गौवंश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर गंभीर रूप से जला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर गौ रक्षक दल की टीम मौके पर पहुँची और गौवंश को बुरी तरह जला देख आक्रोशित हो गए | पीड़ित गौवंश को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने तिगरिया से निवाणा जाने वाली सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया |
गौ रक्षक दल अध्यक्ष व पशुक्रूरता निवारण समिति के सदस्य शेरसिंह कुमावत ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र मे दर्जनों बेजुबान गौवंश पर क्रूरता की घटनाओं पर पुलिस परिवाद लेकर रखने तक ही सीमित रही, विरोध प्रदर्शन बाद जब मामले दर्ज भी हुए तो आज दिन तक एक भी मामले में कानूनी कार्रवाई नही हुई | इससे समाजकंटकों के हौसले बुलंद हो गए, जिससे पूरा क्षेत्र पशुक्रूरता का गढ़ बन चुका है । पुलिस प्रशासन की बेपरवाह कार्यशैली से नाराज गौ रक्षकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की |
वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने कहा कि मंदिरों में जाते हैं तो नंदी के कान में शिवजी से मनोकामना पूर्ण होने की बात कहते हैं और यहाँ गौवंश पर तेज़ाब डालकर जला रहे हैं,बड़ी शर्म की बात है | ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए |
सड़क जाम की सूचना पर मौके पर सामोद थानाधिकारी नरेश कंवर और कालाडेरा थानाधिकारी बाबूलाल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे | पुलिस और धरना दे रहे गौरक्षकों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई | सामोद थानाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से बातचीत कर स्पेशल टीम गठित करके जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया | साथ ही घायल गौवंश को पुलिस चौकी में बांधकर ईलाज़ करने के बाद ही गौ रक्षकों ने धरना समाप्त किया |
इस दौरान शाहपुरा विधायक प्रत्याशी उपेन यादव, सरपंच दीप्ति शर्मा, रामरतन लोच्छिब, राजू फौजी,धर्मेंद्र यादव,कैलाश सैनी, नरेश शर्मा, रोहित कोठोत्या, रामकरण यादव, रवि कुमावत, कानाराम यादव, हिमांशु , विक्की, अविनाश, गिरधारी, महेंद्र कुमावत,मोहन सैनी सहित कई गौ रक्षक मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.